डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को पेरोल नियमों के मुताबिक: अनिल विज

अंबाला : यौन शोषण व हत्या के आरोप में सजा भुगत रहे हरियाणा के सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले 20 दिन के पेरोल मिलने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि राम रहीम को पेरोल नियमों के मुताबिक ही दिया गया होगा।
विज ने कहा कि पेरोल के नियम हैं और नियमों के मुताबिक ही पेरोल दिया होगा। उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष इस संबंध में सवाल उठा रहा है तो विपक्ष नियमों को बदलवा दे।
पूर्व मंत्री विज ने कहा कि गुरमीत सिंह को चुनाव आयोग ने 20 दिन का सशर्त पेरोल दिया है जिसके तहत गुरमीत सिंह हरियाणा में कदम नहीं रख सकता और निजी या सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीतिक गतिविधि में संलिप्त नहीं हो सकता। अगर गुरमीत सिंह शर्तों का उल्लंघन करेगा तो उसी समय पेरोल रद्द किया जा सकता है।
गौरतलब है कि गुरमीत सिंह को पिछले माह ही 20 दिन के लिए परोल पर जेल से रिहा किया गया था। इस बार सरकार ने फाइल चनाव आयोग को भेजी जिसके बाद चुनाव आयोग ने सशर्त पेरोल मंजूर किया।