December 25, 2025

नशे के खिलाफ घर घर अलख जगाने में पंचायतें निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका

ऊना/सुखविंदर/23 अक्टूबर/ नशा मुक्त ऊना आभियान को सफल बनाने में पंचायत टास्क फोर्स एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। नशा मुक्त ऊना आभियान के अंतर्गत गगरेट ब्लॉक की ग्राम पंचायत अंबोआ में हर घर दस्तक को सफल बनाने के लिए एग्रीकल्चर विभाग से नवदीप कोंडल ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। उनकी अध्यक्षता में हर घर दस्तक का शुभारम्भ किया गया। उन्होने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए वो प्रशासन के साथ मिलकर इस अभियान पर काम करेंगे। आने वाले समय में हर पंचायत को नशा मुक्त करने में हमेशा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि इस अभियान में हमें समाज को मिलकर नशा मुक्त बनाना है। उन्होंने बताया की हमारे जिला के हर ब्लॉक के दो डाक्टर एम्स की टीम से ट्रेनिंग करके हर ब्लॉक के दो हॉस्पिटलों में ओपीडी शुरू करेंगे जहां पर नशे से ग्रस्त लोगों का इलाज किया जायेगा। उन्होने लोगों को यह भी बताया कि अगर आपके आस पास कोई नशा कर रहा है या नशा बेच रहा है तो आप नशा मुक्त ऊना आभियान की तरफ से दिए गए हेल्प लाइन नंबर 94180 64444 पर यह जानकारी सांझी कर सकतें हैं। इस नंबर पर अगर आप कोई शिकायत दर्ज करते हैं तो आप की जानकारी को गुप्त रखा जाता है। हर घर दस्तक के इस कार्यक्रम में पंचायत टास्क फोर्स व नशा मुक्त ऊना आभियान की टीम की तरफ से गगरेट ब्लॉक की मुख्य समन्वयक श्रुति शर्मा मौजूद रही। इस अभियान में नवदीप कोंडल जी ने स्वयं पंचायत टास्क फोर्स के साथ मिलकर हर घर दस्तक दिया तथा लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *