ग्राम पंचायत मुच्छाली के पंचायत प्रतिनिधियों ने की पहल
1 min read
अजय शर्मा, बंगाणा , उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत मुच्छाली के पंचायत प्रतिनिधियों ने की पहल मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने की अभी हाल ही में पंचायत के 4 विद्यार्थियों को जिन्होंने शिक्षक के क्षेत्र में बेहतरीन भूमिका निभाई है पंचायत सदस्य उन छात्र-छात्राओं को पंचायत कार्यालय में बुलाकर उन्हें सम्मानित किया ताकि उनकी सीख में अन्य विद्यार्थी भी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिस्पर्धा को बेहतर बना सकें जो अन्य विद्यार्थियों को भी एक उज्जवल उदाहरण बन सके ऐसे में रविवार को पंचायत मुच्छाली ने अपनी पंचायत के शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया और उनको घर जाकर भी शुभकामनाएं दी जिसमें तानिया शर्मा गांव झ वरानी पिता अशोक कुमार जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेत से 12वीं कक्षा की छात्रा थी ने हिमाचल प्रदेश में मेरिट सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया वहीं गांव मुच्छाली के सौरभ धीमान जिन्होंने 12वीं कक्षा केंद्रीय विद्यालय बंगाणा में 90.8 अंक प्राप्त किए ,अक्षिता शर्मा गांव नयली झिक्ली जिसने भी केंद्रीय विद्यालय बंगाणा से 92 .20अंक प्राप्त किए और हिमांशु धीमान मुच्छाली जे ई ई मेंस में 95% अंक प्राप्त किए को भी पंचायत प्रतिनिधियों ने उनकी इस सफलता के लिए उन्हें सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी स्थानीय प्रधान विजय शर्मा एवं उप प्रधान अजय शर्मा ने कहा की ऐसे मेधावी छात्राओं को पंचायत समय-समय पर सम्मानित करती रहेगी जिससे छात्रों में शिक्षा के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी और अच्छे अंक प्राप्त करने की भावना भी बढ़ेगी जो समाज देश प्रदेश शिक्षा के हित में होगी इस मौके पर वार्ड सदस्य पुष्पेंद्र शर्मा, रमेश चंद ,राजकुमार ,रोजगार सेवक निर्मल राणा, तकनीकी सहायक वीरेंद्र शर्मा, सचिव देवराज शर्मा आदि मौजूद रहे।