February 23, 2025

पनव ने अपने पिगी बैंक से सीएम राहत कोष में दान किए 51 सौ रूपये

अजय कुमार, ऊना, आपदा की इस घड़ी में सभी लोग अपनी सामर्थय के अनुसार सरकार एवं प्रशासन के माध्यम से लोगों की सहायता करने के लिए आगे आ रहे हैं ताकि प्रभावित लोगों की अधिक से अधिक सहायता की जा सके। इसी कड़ी में रोटरी चैक ऊना के वार्ड नम्बर एक के छठीं कक्षा में पढ़ रहे पनव शर्मा सुपुत्र सुरेंद्र शर्मा ने अपने पिगी बैंक में 51 सौ रूपये की जमा राशि को उपायुक्त ऊना के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया। उपायुक्त ने इस छोटी उम्र में पनव शर्मा के मन में पैदा हुई जनसेवा करने की भावना की सराहना की।