December 26, 2025

प्रधानमंत्री मोदी के भारत लौटने से घबराया पाकिस्तान

भारत से सटी सीमा में गश्त बढ़ाई, वायुसेना अलर्ट मोड पर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में छोड़कर भारत आ गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह कल ही श्रीनगर के लिए रवाना हो गए थे। हाई लेवल मीटिंग का दौर शुरू हो गया है। आतंकवाद का पनाहगाह पाकिस्तान अब खौफजदा हो चला है। भारत से सटी सीमा में गश्त भी बढ़ा दी है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना को अलर्ट मोड पर रखा है। पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान से रिएक्शन भी सामने आया है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ये दावा कर रहे हैं कि पहलगाम हमले से हमारा कोई वास्ता ही नहीं हैं। हम हर आतंकी घटना की निंदा करते हैं।

पाकिस्तान के लाइव 92 न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में आसिफ ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम के पास बैसरन मैदान में 28 लोगों की हत्या के बाद सऊदी अरब की अपनी हाई-प्रोफाइल यात्रा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं। हालांकि नई दिल्ली ने अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी पर उंगली नहीं उठाई है, लेकिन आसिफ ने जवाबी हमला शुरू कर दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान का इससे कोई लेना-देना नहीं है। नागालैंड से लेकर कश्मीर, छत्तीसगढ़, मणिपुर और दक्षिण में तथाकथित भारतीय राज्यों में क्रांतियां हो रही हैं। ये विदेशी हस्तक्षेप की कार्रवाई नहीं हैं, बल्कि स्थानीय विद्रोह हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *