December 25, 2025

पाकिस्तान समर्थित नारको-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़

दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार और 7 लाख की ड्रग मनी बरामद

तरनतारन : भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पंजाब की शांति भंग करने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। तरनतारन जिले की पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित नारको-टेरर मॉड्यूल से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, नशीले पदार्थ और नकदी बरामद की गई है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि तरनतारन के एसएसपी अभिमन्यु राणा की अगुवाई में चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत यह कार्रवाई की गई। सीआईए स्टाफ को खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति जिले में बड़ी आतंकी व आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके बाद थाना सिटी की सीमा से जगरूप सिंह और लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 पिस्टल, 7 मैगजीन, लगभग 80 कारतूस, 5 किलो हेरोइन, 7 लाख 20 हजार रुपये की ड्रग मनी, और नोट गिनने की मशीन बरामद की है। DGP ने इसे पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि यह मॉड्यूल राज्य की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता था।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी तरनतारन में आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस उन्हें दोपहर बाद अदालत में पेश करके रिमांड पर लेगी, ताकि मॉड्यूल से जुड़ी गहरी साजिशों का खुलासा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *