पाकिस्तान ने फिर नियंत्रण रेखा पर की फायरिंग
नई दिल्ली: हथियारों व गोला-बारूद की जबरदस्त कमी से जूझ रहा पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर फायरिंग से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना यहां छोटे हथियारों से फायरिंग कर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है। सेना के मुताबिक, पाकिस्तानी सैन्य चौकियों से 3-4 मई की रात के दौरान एक बार फिर से फायरिंग की गई। इस गोलीबारी का भारतीय सेना ने तुरंत कठोर जवाब दिया।
सेना के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार से बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की है। भारतीय सेना ने तुरंत और सटीक रूप से इसका जवाब दिया। गौरतलब है कि इंटेलिजेंस रिपोर्ट का साफ कहना है कि पाकिस्तानी सेना के पास गोला-बारूद की बहुत कमी है। यही कारण है कि पाकिस्तान की सेना किसी दृढ़ प्रतिज्ञ शत्रु के विरुद्ध चार दिन से अधिक समय तक युद्ध नहीं लड़ सकती।
खुफिया सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की सैन्य तैयारियां उसके तोपखाने के गोला-बारूद की गंभीर कमी के कारण अपने ही देश में सवालों के दायरे में आ गई हैं। पाकिस्तान ने यूक्रेन और इजरायल के साथ हथियारों के सौदे किए, जिससे उसकी समस्या और बढ़ गई है। पाकिस्तान के इस कदम ने उसकी रक्षा क्षमताओं को कमजोर कर दिया है। स्वयं पाकिस्तान को भी यह मालूम है कि महत्वपूर्ण तोपखाने के गोला-बारूद की कमी के कारण वह चार दिनों से अधिक समय तक लड़ने की स्थिति में नहीं है।
