February 24, 2025

धुसाड़ा में रेत से भरा ओवरलोड ट्रक पलटा, बाल बाल बचा चालक

ऊना/सुखविंदर/ 6 जुलाई/ पुलिस थाना अंब के तहत बुधवार रात्रि एक रेत से भरा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक ट्रक की चपेट में आ गया और नीचे दब गया। ट्रक पलटने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और लोगों ने कड़ी मशक्कत करने के बाद ट्रक चालक को ट्रक के नीचे से निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया।इस मौके पर थाना प्रभारी अंब गौरव भारद्वाज ने वीरवार को मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार देर रात एक रेत से भरा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने उसे रेस्क्यू कर सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।