आर्मी भर्ती कार्यालय द्वारा चलाया जा रहा आउटरीच कार्यक्रम
1 min read
आर्मी भर्ती कार्यालय, रोहतक द्वारा शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए विशेष आउटरीच कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आर्मी भर्ती कार्यालय रोहतक के अधीन आने वाले जिलों में विद्यार्थियों को अग्निवीर योजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जा रही है, जिससे वे सेना में शामिल होने की प्रक्रिया के प्रति विभिन्न पहलुओं से अवगत हो सकें। एएआरओ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिये विद्यार्थियों को “भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में कैसे शामिल हों” विषय पर विस्तार से जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर योजना के अंतर्गत भारतीय सेना में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यताओं, शारीरिक मानकों, मेडिकल स्टैंडर्ड्स और पंजीकरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी साझा की जा रही है। एएआरओ ने बताया कि अग्निवीर भर्ती से जुड़ी जानकारी भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर भी उपलब्ध है। इस दौरान सरकार द्वारा निर्धारित अधिसूचना की संभावित तिथियों और भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के बारे में भी विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है।