एक दिवसीय पशु बांझपन चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
1 min read
पवन भारद्वाज, तेलका चंबा: पशु पालन विभाग चम्बा द्वारा गत दिवस उपमंडल तेलका सलूणी के अंतर्गत आने वाले पशु औषधालय सालवाँ में एक दिवसीय पशु बांझपन चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत सालवाँ, मौड़ा, बाड़का, द्रेकड़ी, मान्झली, इत्यादि से आए पशुपालकों द्वारा भाग लिया गया। इस मौके पर उपस्थित डॉ. स्वाति चौधरी पशु चिकित्सा अधिकारी पशु पाली क्लिनिक चम्बा, डॉ. दीपिका नेगी पशु चिकित्सा अधिकारी प्रभारी पशु चिकित्सालय भलेई पशु, डॉ. नैनिका धीमान, पशु चिकित्सा अधिकारी प्रभारी पशु चिकित्सालय हिमगिरी द्वारा पशु पालकों द्वारा लाये गए पशुओं का इलाज़ किया गया व मौके पर उपस्थित पशुपालकों को पशु बांझपन के बारे में भी जागरूक किया गया व इसके लक्षण व रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और पशु पालकों की समस्याओं को सुना व उनका समाधान बताने के साथ-साथ पशुपालकों को कृमिनाशक दवाइयां, खनिज मिश्रण, पाचन संबंधी दवाईयों का भी वितरण किया गया, जिससे कम से कम पचास से अधिक पशुपालकों को लाभ दिया गया। मौके पर करनैल सिंह, मधुबाला, सुनील कुमार, शांति देवी, बालकू राम पशु पालन विभाग के कर्मचारियों ने भी उपस्थित रह कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।