जीएसएसएस घनारी में मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम का किया आयोजन
1 min readउना/सुखविंदर13अगस्त:-गगरेट विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी में रविवार को मेरी माटी मेरा देश के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन करके देश के लिए जान कुर्बान करने वाले शहीदों को नमन किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में ग्राम पंचायत प्रधान सरदार कर्म सिंह ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य ललित मोहन ने की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सतीश के.कालिया ने बताया कि ग्राम पंचायत घनारी एवम एनएसएस स्वयंसेवियों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीदों के सम्मान में दीप प्रज्ज्वलित एवम पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया, ततपश्चात प्रधान सरदार कर्म सिंह ने भारत को 2047 तक विकसित बनाने एवम गुलामी की मानसिकता मिटाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया,साथ ही”मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत शहीदों की याद में तिरंगा लहराकर गाँव की मिट्टी को कलश में एकत्रित कर नमन किया। प्रधानाचार्य ललित मोहन ने बताया कि 09 अगस्त से चला यह अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा और घनारी स्कूल के एनएसएस के स्वयंसेवी इस अभियान में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत घनारी के प्रधान सरदार कर्म सिंह एवम उनकी टीम का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी सहयोग की अपील की। उधर कार्यक्रम में उप प्रधान रजनीश कुमार, सचिव दिनेश कुमार, सुषमा पाराशर, पंचायत सदस्य अनिल पराशर, नरेश कुमार, गुरपाल सिंह, बेबी कौंडल, नीलम कुमारी एवम गुरदेव सिंह के इलावा गांववासियों एवम एनएसएस स्वयंसेवियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।