डेरा बाबा हरीशाह दरबार अम्बोआ में एक धार्मिक ज्ञान गोष्ठी का आयोजन किया
गगरेट/सुखविंदर/4जून/। गगरेट क्षेत्र के अम्बोआ दरबार में एक धार्मिक ज्ञान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा राकेश शाह ने आई संगतों को गौसेवा करने बारे जागरुक किया। इस अवसर पर उन्होंने प्राचीन ढठाबड़ पीर के लिए होने जा रहे दरबार के निर्माण कार्य के लिए डेरा बाबा हरीशाह अम्बोआ दरबार की तरफ से सरिया व वहा पर उपस्थित ऊना से आऐ युवा सेवा क्लब मोहन लाल मौहनी ऊना बालों ने 25 सीमेंट की सेवा देने की बात कही। इस अवसर पर ढठाबड़ पीर में बच्चों द्वारा की जा रही सेवा के बारे भी राकेश शाह ने जानकारी दी। इस अवसर पर ढठाबड़ पीर स्थान से उसके सेवक भी उपस्थित रहे जिनको डेरा बाबा हरीशाह अम्बोआ दरबार के राकेश शाह ने धनराशि भी सेवा के रूप में प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गौसेवा सभी को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डेरा की तरफ से सयुंक्त गौसेवा की भावना लोगो मे पैदा करने के लिए लगातार प्रयास जारी है ।
