December 22, 2025

सर्वहितकारी विद्यामंदिर में खेलों का आयोजन शुरू

संदीप गिल, नंगल, क्षेत्र में नन्हें बच्चों के लिए ‘शिक्षा भी, संस्कार भी’ के उद्देश्य से शिक्षा प्रदान कर रहे नंगल के सर्वहितकारी (प्ले-वे एवं प्राईमरी पाठशाला) विद्यामंदिर शिशु वाटिका माधव नगर में आज वहाँ पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों हेतु विद्यामंदिर के अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कान्त सूद की अध्यक्षता में 3 से 6 वर्ष की उम्र के विद्यार्थियों के लिए रनिंग अराउंड शेप्स, हडल रेस, बेलेंसिंग व अन्य खेलों का आयोजन शुरू किया गया। छोटे बच्चों के लिए आयोजित इस पांच दिवसीय खेल आयोजन के बारे में बात करते हुए इंजीनियर कृष्ण कान्त सूद ने बताया कि बचपन की उम्र के दौरान बच्चों की योग्यताओं और क्षमताओं जैसे कि जिज्ञासा, रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच, सहयोग, टीम वर्क, सामाजिक संपर्क, सहानुभूति, करुणा, समावेशिता, संचार, सांस्कृतिक प्रशंसा, चंचलता, तात्कालिक पर्यावरण इत्यादि के प्रति जागरूकता का पोषण और विकास करना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, साथ ही शिक्षकों, साथी छात्रों और अन्य लोगों के साथ सफलतापूर्वक और सम्मानपूर्वक बातचीत करने की क्षमता भी विकसित करना महत्वपूर्ण है। भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के अनुसार इसी उद्देश्य से नन्हें बच्चों के लिए इन खेलों का आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से सर्वहितकारी विद्यामंदिर नंगल में कराया जाया करेगा। यह खेलों का वर्ग इंचार्ज राज रानी, कोआर्डिनेटर मोनिया डडवाल एवं स्टाफ पूजा सोनी की देखरेख में लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *