कैरियर एवं गाइडेंस सेमिनार का आयोजन

दौलतपुर चौक, 26 मई ( संजीव डोगरा ): राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में बी. सी. ए. विभाग की ओर से कैरियर एंव गाइडेंस सेमीनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सी एस साफ्ट साल्यूशन प्रा. लि. चंडीगढ़ से रोहित सोनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर रोहित सोनी ने कहा की अपने जीवन में नेतृत्व कौशल की क्षमता होना बहुत आवश्यक है। इसके बिना जीवन में सफलता मिलना संभव नहीं है। उन्होंने कहा की एक ही लक्ष्य लेकर उसे पाने के लिए संकल्प के साथ आगे बढना चाहिए , क्योंकि हम अपने जीवन में अनुभव के माध्यम से उचित मार्गदर्शन से ही अपना कैरियर सुनिश्चित कर सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों को आई टी सेक्टर में जॉब व कैरियर संबधी जानकारी भी दी। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. रीतू जसवाल , कार्डिनेटर सतिन्द्र शर्मा , रमन शर्मा व बी.बी. ए., बी. सी. ए. विभाग के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।