December 21, 2025

‘या खुदा आज बचा लो’, संसद में फूट-फूटकर रोने लगा पाकिस्तानी सांसद

नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद भारत औक पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। भारत ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। वहीं, इस बीच पाकिस्तान के एक नेता की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हमले से सहमे पाकिस्तान के नेशनल एसेंबली में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन सासंद ताहिर इकबाल रोने लगे।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन पाक पीएम शहबाज शरीफ की पार्टी है। पाकिस्तानी संसद में ताहिर इकबाल ने कहा कि अल्लाह हमारी हिफाजत करे। भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ सहित कई नेता डरे हुए हैं। भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान के कई इलाकों में आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने इंडियन आर्मी के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की।

पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को टारगेट करने की नाकाम कोशिश की थी, जिसमें से 7 शहर पंजाब के थे। भारत के एस-400 ने आसमान में ही पाकिस्तान के मिसाइल को तबाह कर दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए मिसाइल हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *