प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने देश को किया गौरवान्वित : राज्यपाल
बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ समूचे देश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि इस साहसिक कार्रवाई के माध्यम से भारतीय सेना ने उन आतंकवादियों को करारा जवाब दिया है जिन्होंने हाल ही में हमारे निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या की थी।
राज्यपाल आज बिलासपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बेहद गर्व की बात है कि हमारी सेना ने सीमा पार जाकर आतंक के अड्डों को निशाना बनाया और पाकिस्तान के किसी भी निर्दोष नागरिक को नुकसान पहुंचाए बिना इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
राज्यपाल ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि यह भारत की संप्रभुता, सामरिक क्षमता और आतंक के विरुद्ध उसकी अटल प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है।
