February 23, 2025

वातानुकूलित इकाइयां स्थापित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, मिलेगा 35 प्रतिशत का अनुदान

1 min read

फतेहाबाद, उद्यान विभाग, हरियाणा ने प्रदेश में वातानुकूलित इकाइयों को स्थापित करने के लिए किसानों को एक सुनहरा अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है। उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि इसी के अनुरूप कोल्ड स्टोरेज, ग्रेडिंग पैकिंग इकाई, फल पकाने वाला चेम्बर नियंत्रित वातावरण चेम्बर, सोलर रुफ टॉप, वातानुकूलित वैन मदों के तहत 35 प्रतिशत अनुदान हेतू आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की विस्तृत जानकारी हेतू उद्यान विभाग की वेबसाइट www.horharyana.gov.in अथवा ईमेल हॉर्टिकल्चर एटदीरेट एचआरवाई डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा इकाइयों पर कृषि अवसंरचना कोष के अंतर्गत ब्याज दर पर छूट, इकाइयों पर दो करोड़ रुपये तक कोलैटरल सिक्योरिटी की सुविधा का प्रावधान किया गया है। योजना का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक प्रार्थी पूर्ण प्रोजेक्ट रिपोर्ट सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ जिला के उद्यान अधिकारी के कार्यालय में जमा करवायें। इसके अलावा इच्छुक प्रार्थी विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर संपर्क कर सकते हैं।