February 23, 2025

जवाहर नवोदय विद्यालय पाबड़ा में कक्षा-6 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त तक आमंत्रित

1 min read

जेएनवी चयन प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी 2024 को होगी आयोजित
हिसार, जवाहर नवोदय विद्यालय पाबड़ा में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में दाखिले के लिए जेएनवी चयन परीक्षा आगामी 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि आगामी 10 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है। यह जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय पाबड़ा के प्राचार्य मनोज भटनागर ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी जिला हिसार का मूल निवासी हो। अभ्यर्थी ने कक्षा 3 व 4 की राजकीय विद्यालय अथवा निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय से उत्तीर्ण की हो। अभ्यर्थी वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिला हिसार के राजकीय विद्यालय अथवा निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत हो। अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 मई, 2012 से 31 जुलाई, 2014 (दोनों तिथियां शामिल है) के मध्य हो। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://www.navodaya.gov.in/ पर दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय पाबड़ा कार्यालय में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।