March 14, 2025

समग्र शिक्षा के अन्तर्गत शिक्षा-खण्ड सोलन हिमाचल प्रदेश द्वारा एक दिवसीय अवेयरनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

1 min read

सोलन, कमल जीत: खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सोलन हरि राम चन्देल की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 180 एस एम सी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। प्रशिक्षण का शुभारंभ उप निदेशक क्विलिटी कन्ट्रोल कम जिला परियोजना अधिकारी डाइट सोलन राजिंदर वर्मा के सम्बोधन के साथ आरम्भ हुआ। डाइट सोलन से एस एम सी कोऑर्डिनेटर भी उपस्थित रही। डॉ राम गोपाल स्कर्ट व भागीरथी शर्मा रिसोर्स पर्सन के रूप के इस प्रशिक्षण में उपस्थित रहे। ब्लॉक् को- ऑर्डिनेटर राजेश शर्मा ने सभी का शिक्षा खण्ड सोलन की ओर से स्वागत किया समग्र शिक्षा से लता व तनुजा शर्मा भी इस सफल आयोजन के भागिरदार बने। स्त्रोत व्यक्ति द्वारा बताया गया कि किस प्रकार एस एम सी अपनी पाठशाला में छात्र संख्या को बढ़ाने, पाठशाला को सुंदर व आकर्षक बनाने, पाठशाला की साफ-सफ़ाई का मिल-जुल कर निदान , गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में अधयापकों के साथ ताल मेल और समाज मे फैल रहे नशे की रोकथाम हेतु जागरूक करने में पाठशाला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने बारे बताया गया ताकि बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार हो तथा खेल खेल व गतिविधियों के माध्यम से रोचक शिक्षा दी जा सके। इन सभी पहलुओं पर सभी के साथ चर्चा परिचर्चा की गई। ब्लॉक एलीमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर सोलन हरि राम चन्देल ने सभी का इस सफल आयोजन हेतु आभार प्रकट किया।