योग दिवस पर मैत्री संस्था द्धारा
शिमला में 7 दिन का योग शिविर 21 जून से शुरुआत
21 जून को अनर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर मैत्री संस्था द्धारा सरकारी मिडिल स्कूल व प्राईमरी स्कूल, हरी नगर, शिमला में 7 दिन का योग शिविर 21 जून से शुरुआत की है। मैत्री संस्था द्धारा आखिरी दिन बच्चों को सर्टिफ़िकेट व रिफ्रेशमैंट दी जाऐंगी । मैत्री संस्था द्धारा योगाआचार्य भूपेंद्र जी को नियुक्त किया गया हैं। जो योग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं । मैत्री संस्था के सदस्यों ने भी बच्चो के साथ योग किया।
