December 22, 2025

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर राज्य में खेल सभ्याचार पैदा करने के लिए की जा रही हैं निरंतर कोशिशें : मीत हेयर

ऐगज़ीक्यूटव कोच- 2 का वेतन 17,733 से 35000, ऐगज़ीक्यूटव कोच-1 का 16,893 से 30,000 और ऐगज़ीक्यूटव कोच का 11,917 से 25,000 रुपए किया
चंडीगढ़, राज्य में खेल सभ्याचार पैदा करने के लिए की जा रही कोशिशों के अंतर्गत राज्य में काम कर रहे आउट सोर्सिंग कोचों के वेतनों में दो से ढाई गुणा बढ़ोतरी करने का फ़ैसला किया गया है।
खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि खेल विभाग और पंजाब स्टेट स्पोर्टस कौंसिल के अधीन राज्य के समूह जिलों में तैनात ऐगज़ीक्यूटव कोच-2 के मासिक वेतन 17,733 रुपए से बढ़ा कर 35000 रुपए, ऐगज़ीक्यूटव कोच-1 का वेतन 16,893 रुपए से बढ़ा कर 30,000 रुपए प्रति महीना और ऐगज़ीक्यूटव कोच का वेतन 11,917 रुपए से बढ़ा कर 25,000 रुपए प्रति महीना करने का फ़ैसला किया गया है। इसके इलावा सभी कोचों के वेतन में सालाना 3 प्रतिशत बढ़ोतरी भी की जायेगी।
खेल मंत्री ने आगे कहा कि राज्य में आउट सोर्सिंग पर तैनात कोचों की तरफ से लम्बे समय से अपना वेतन बढ़ाने की माँग की जा रही थी। मुख्यमंत्री ध्यान में यह मामला आने के बाद उन्होंने तुरंत माँग मंज़ूर करने का फ़ैसला किया। इस फ़ैसले के अंतर्गत आउट सोर्सिंग पर काम कर रहे कोचों का वेतन प्रति महीना दो से ढाई गुणा बढ़ा दिया गया है। यह फ़ैसला 18 सितम्बर, 2023 से लागू होगा।
मीत हेयर ने कहा कि खेल और खिलाडिय़ों के लिए अपने खजाने खोले गए हैं। हांगज़ू एशियन गेमज़ में पंजाब के खिलाड़ी निरंतर बढिय़ा प्रदर्शन कर रहे हैं और 1962 के जकार्ता एशियन गेमज़ के बाद पाँच स्वर्ण पदक जीते हैं। खिलाडिय़ों की इनाम राशि बढ़ाने, तैयारी के लिए नकद राशि, वज़ीफ़ा स्कीम के इलावा कोचों और खेल प्रमोटरों के लिए अवार्ड शुरू किये गए हैं। अब कोचों की भी लम्बित माँग पूरी करते हुये उनके वेतनों में अच्छी बढ़ोतरी की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *