March 15, 2025

10 जुलाई को सुखसाल, महलवां व भलान में आम लोगों की शिकायतों को लेकर जन सुनवाई शिविर लगाया जायेगा

1 min read

नियमानुसार मौके पर ही समस्या का समाधान करने को प्राथमिकता

संदीप गिल, नंगल, 10 जुलाई को सुखसाल, महलवां व भलान में आम लोगों की समस्याओं/शिकायतों को लेकर जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें नियमानुसार मौके पर ही समस्या का समाधान करने को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) संजीव कुमार ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि यह शिविर 10 जुलाई को प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह शिविर भलाण के सामुदायिक केंद्र में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें राजस्व विभाग, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, बाल विकास एवं परियोजना अधिकारी, उपमंडल अभियंता लोक निर्माण विभाग,बीएच और एम, प्रांतीय शाखा, उपमंडल अभियंता जल आपूर्ति और स्वच्छता, कार्यकारी अभियंता पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड, सहायक खाद्य और आपूर्ति अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां संबंधित लोगों की समस्या का समाधान करेंगे। गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों के घरों के पास कैंप लगाकर उनकी समस्याओं को हल करने को प्राथमिकता दे रही है। जिला उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव जिला स्तर पर विभिन्न उपमंडलों में ऐसे जनसुनवाई शिविरों का आयोजन कर रही हैं। इनमें जिले के सभी विभागों के अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस अपने कार्यकर्ताओं को पंजाब सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर देने के लिए ऐसे शिविरों में लोगों को अधिक से अधिक शामिल करने को प्राथमिकता देने के लिए लगातार प्रोत्साहित करते रहते हैं जरूरतमंदों तक योजनाएं पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इस पहल का अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए लोगों को समय-समय पर जागरूक किया जाता है, ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग जानकारी के अभाव या कार्यालयों के चक्कर लगाने की असुविधा के कारण सरकारी योजना के लाभ से वंचित न रहें। सुदूर ग्रामीण इलाकों में ऐसे शिविर काफी कारगर साबित हो रहे हैं।