March 14, 2025

घनारी स्कूल की ओजस्वनी ने पूरे प्रदेश में झटका पहला स्थान,अंकिता तीसरे नम्बर पर

दौलतपुर चौक (संजीव डोगरा)
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी की 10+2 की विज्ञान संकाय की ओजस्वनी ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान झटका है जबकि इसी स्कूल की अंकिता वाणिज्य संकाय में पूरे प्रदेश में तीसरे नम्बर पर रही है जिससे स्कूल प्रशासन को बधाई देने वालो का तांता लग गया है।ओजस्वनी सपुत्री माता मधु वाला एवम पिता राम शर्मा ने 500 में से 493 अंक झटककर पूरे प्रदेश में पहला स्थान अर्जित किया है।ओजस्वनी आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है जबकि कॉमर्स संकाय की अंकिता सपुत्री माता सुमन देवी एवम पिता गुरमीत सिंह ने 500 में से 488 अंक झटककर पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान अर्जित किया है। प्रधानाचार्य ललित मोहन ने दो विद्यार्थियों ओजस्वनी एवम अंकिता के मेरिट सूची में आने पर हर्ष व्यक्त किया है।