February 24, 2025

एफएलसी को लेकर एसओपी की कड़ाई से पालना करें अधिकारी : डीसी

1 min read

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने लघु सचिवालय में ईवीएम के एफएलसी कार्य का किया निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देश

झज्जर, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इस क्रम में सोमवार को डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने लघु सचिवालय स्थित स्ट्रोंग रूम में चल रही ईवीएम की फस्र्ट लेवल चैकिंग (एफएलसी) का निरीक्षण किया। डीसी ने निरीक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के नामित इंजीनियरों व चुनाव विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सावधानीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एफएलसी को लेकर आयोग द्वारा जारी एसओपी की कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जाए। इस कार्य में जुटे अधिकारी व कर्मचारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए दिशा-निर्देशों के अनुरूप जल्द से जल्द कार्य संपन्न कराएं।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों नामत: झज्जर,बेरी,बादली और बहादुरगढ की ईवीएम मशीनों का एफएलसी कार्य चल रहा है,जोकि आगामी 22 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि यदि कोई भी यूनिट मानकों के अनुरूप जांच में सही नहीं पाई जाती है,तो उसे तुरन्त अलग कर दिया जाए। इतना ही नहीं ईवीएम को सावधानीपूर्वक केरिंग केस से निकालकर बारीकी से जांच सुनिश्चित की जाए। संपूर्ण एफएलसी प्रक्रिया विडियो रिर्कोडिंग की जानी चाहिए,साथ ही सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त होने चाहिए। उन्होंने कहा कि एफएलसी के दौरान केवल पहचान पत्र के साथ अधीकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाए,ताकि कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान ना होने पाए।

डीसी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए,साथ इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील कि वे फस्र्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) के समय उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें। इस अवसर पर निर्वाचन विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।