नूरपूर पुलिस ने 262 ग्राम हीरोइन के साथ एक और अपराधी धर्मशाला से पकड़ा
बेबाक़ शर्मा, नुरपूर: नशे के खिलाफ शून्य सहनशीलता स्लोगन को लेकर पुलिस जिला नूरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत 27 अक्तूवर 24 को पुलिस थाना डमटाल के अन्तर्गत मुकाम इन्दौरा मोड़ एन.एच-44 के पास नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई थी। जिसमें कंवलजीत सिंह पुत्र महिन्द्र सिंह निवासी अर्जुन नगर डा० छायरटा, गली न0 3, तहसील व जिला अमृतसर, पंजाब के कब्जे से 262 ग्राम हीरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी।
जिस पर उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध थाना डमटाल में अभियोग संख्या 127/24 दिनांक 27.10.24 अधीन धारा 21, एनडी एंड पीएस एक्ट के अधीन पंजीकृत करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
इस अभियोग में गिरफतार आरोपी से की गई कड़ी पूछताछ व तथ्यों की जांच के बाद यह पाया गया कि इस नशे के अवैध कारोबार जैसे जघन्य अभियोग में अन्य लोग भी शामिल हैं। जिनकी तलाश में जिला पुलिस नूरपुर द्वारा भिन्न-2 स्थानों पर की जा रही थी। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुए 08.04.25 को इस अभियोग मे शामिल एक अन्य आरोपी राजेश कुमार पुत्र लक्ष्मण दास निवासी अर्जुन नगर डा० छयरट्टा तहसील व जिला अमृतसर को जिला कागड़ा के धर्मशाला से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपुर ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।
