March 14, 2025

नूरपूर मन्डल पुलिस पेंशनर्स वेल्फेयर की कार्यकारिणी गठित

1 min read

रघुनाथ शर्मा बेबाक़, जसूर: आज सोमवार को नूरपूर मण्डल की पुलिस पेंशनर्स वेल्फेयर की एक मीटिंग लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सम्पन्न हुई। बैठक नूरपूर मण्डल में पेंशनर की कार्यकारिणी गठित करने के उद्देश्य से बुलाई गई थी। बैठक में जिला कांगड़ा कार्यकारिणी के अध्यक्ष की अध्यक्षता में नूरपूर मण्डल की कार्यकारणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया जिसमें प्रधान सेवानिवृत वहादुर सिंह, उप-प्रधान सेवानिवृत उप नि० सतपाल, महासचिव रविकुमार, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद, सलाहकार एवं प्रेस सचिव सेवा सेवानिवृत पुलिस उप अधीक्षक नरेश कुमार को चुना गया।
बाद में बैठक में सेवानिवृत कर्मचारियों को आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई।