एनएसयूआई ने मनाया अपना 55 वां स्थापना दिवस
सामाजिक दायित्व निभाने वालों को किया सम्मानित
हमीरपुर: एनएसयूआई की हमीरपुर कॉलेज इकाई द्वारा आभार 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के 55 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया। संगठन के 55 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एनएसयूआई हमीरपुर कॉलेज कैंपस के स्वीपर और सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले सिक्यॉरिटी गार्ड्स को सम्मानित किया गया।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि छात्र संगठन हमेशा से ही छात्र कल्याण और शिक्षा सुधार के लिए काम करता आया है। एनएसयूआई छात्रों की आवाज बुलंद करती है।
इस उपलक्ष्य पर एनएसयूआई के पूर्व में रहे पंजाब यूनिवर्सिटी अध्यक्ष डॉ चंदन राणा, वर्तमान में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अखिलेश चौधरी, युवा कांग्रेस शहरी अध्यक्ष अनिरुद्ध ठाकुर जी और एनएसयूआई के ज़िला अध्यक्ष शिवांशु मौजूद रहे।
