May 4, 2025

एनएसएस स्वयंसेवी ऋषभ चौधरी को राष्ट्रीय सेवा योजना का सर्वोच्च पुरस्कार मिला

अजय कुमार, बंगाणा, राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के एनएसएस स्वयंसेवी ऋषभ चौधरी को राष्ट्रीय सेवा योजना का सर्वोच्च पुरस्कार मिला है। शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा ऋषभ चौधरी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतिंदर शर्मा ने बताया कि स्वयंसेवी ऋषभ चौधरी का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना हमारे महाविद्यालय के लिए नहीं, बल्कि हमारे इस क्षेत्र और पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है।