March 15, 2025

घनारी स्कूल में एनएसएस ने किया पौधा रोपण

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को किया जागरूक
दौलतपुर चौक (संजीव डोगरा )
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनारी के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने शुक्रवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत एनएसएस वाटिका विकसित करते हुए पौधारोपण किया। कार्यक्रम अधिकारी अरुणा राणा एवम सतीश के.कालिया ने बताया कि पौधारोपण प्रधानाचार्य ललित मोहन की अगुवाई में हुआ और प्रधानाचार्य ललित मोहन खुद पौधे रोपित करके एनएसएस स्वयंसेवियों को पौधारोपण हेतु प्रेरित किया,जिस पर एनएसएस स्वयंसेवियों ने नई ऊर्जा के साथ पौधारोपण किया।इस अवसर पर। एक एक पेड़ के रखरखाव की जिम्मेवारी दो दो स्वयंसेवियों को प्रदान की। साथ ही 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने की सम्पूर्ण रूपरेखा बनाई गई,ताकि मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत इसको यादगार बनाया जाए। गौर रहे कि तहसील मुख्यालय पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी का एनएसएस यूनिट समय समय पर सामाजिक कार्यो के तहत जनता को हर कल्याणकारी योजनाओ एवम सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करता रहता है। और पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों को अच्छे संस्कारो के लिए प्रेरित करता रहता है।