January 25, 2026

आवारा सांड से अब मिलेगी निजात

अजय कुमार,बंगाणा,

उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत मुच्छाली के लोगों को अब मिलेगी आवारा सांड से निजात। क्योंकि पशु चिकित्सालय बंगाणा ने सोमवार को इस आवारा सांड को अपनी टीम के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार यह आवारा सांड आधी रात को सुमन प्रकाश गांव भलेत की पशुशाला में घुस गया और दो पशुओं को घायल कर दिया। इससे पहले भी यह आवारा सांड कई पशुओं को घायल कर चुका है। इस सांड की दबंगता अब समाप्त हो गई है। सुमन ने बड़ी होशियारी के साथ रात को उस आवारा सांड को पशुशाला में कैद कर लिया फिर उसने स्थानीय उप प्रधान अजय शर्मा को सूचना दी। अजय ने पशु पालन विभाग को सूचना दी और पशु चिकित्सालय बंगाणा की टीम को वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र ने फार्मेसिस्ट बलवीर की उपस्थिति में नियुक्त किया। उन्होंने पशुशाला में जाकर ट्रेंकुलाइजर गन से उसको बेहोश किया और नकेल डाल कर उसे थानाकलां काऊ सेंचुरी में भेज दिया है। इस मौके पर उपस्थित उप प्रधान अजय शर्मा, फार्मेसिस्ट मुकेश, अरुण कुमार, सुमन प्रकाश, रणजोध सिंह, सोनू, वार्ड सदस्य प्रवीण कुमारी आदि के सहयोग से इस बिगड़ैल सांड को को काऊ सेंचुरी में भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *