December 25, 2025

अब गुरदासपुर के थाना कलानौर की भिखारीवाल पुलिस चौकी में धमाका

गुरदासपुर: पंजाब में पुलिस थानों व चौकियों
में हैंड ग्रेनेड से धमाके किए जाने की नियमित रूप से खबरें आ रही है। जिला गुरदासपुर में जहां गत दिनों थाना घनिए के बांगर में धमाके के अलावा गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर पुलिस थानों को उड़ाने की धमकियां दी थी वहीं बुधवार की रात थाना कलानौर के तहत आती पुलिस चौकी भिखारीवाल में धमाका होने की सूचना मिली है। यह चौकी पिछले समय से बंद पड़ी हुई थी। इसका पता चलते ही वीरवार को गुरदासपुर पुलिस की विभिन्न टीमें पुलिस चौकी भिखारीवाल पहुंच गईं। इलाके को पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है।

डॉग स्क्वायड की टीमों की सहायता से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। दूसरी तरफ पता चला है कि जिस जगह धमाका हुआ, वहां से 20 दिन पहले पुलिस चौकी हटाई जा चुकी थी।

धमाके की जिम्मेदारी ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ की तरफ से ली गई है। सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट में फतेह सिंह बागी ने लिखा है कि चौकी बख्शीवाल पर ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स की तरफ से ली जाती है। जत्थेदार भाई रणजीत सिंह जम्मू और भाई जसविंदर सिंह बागी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पंजाब के युवाओं को शिकार बनाने वाले पुलिस अधिकारी व यूपी बिहार से भर्ती अधिकारी सिखों के बारे में जो गलत बयानबाजी कर रहे हैं, उसका जवाब मिलता रहेगा। पंजाब को बर्बाद करने के प्रयासों को सफल नहीं होने दिया जाएगा। इस हमले को लेकर एसएसपी दयामा हरीश कुमार का कहना है कि फिलहाल किसी भी तरह के ग्रेनेड हमले की पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि चौकी के आस-पास किसी तरह के ग्रेनेड धमाके के निशान नहीं मिले हैं। फिर भी पुलिस मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *