January 25, 2026

अब जिलाधीश कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी

गुरदासपुर और मुक्तसर में खाली करवाए

चंडीगढ़, पंजाब में एक बार फिर बम धमकी से हड़कंप मच गया है। गुरदासपुर और मुक्तसर के डीसी कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया। दोनों जिलों के डीसी दफ्तरों को तुरंत खाली करवा लिया गया है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरे इलाके को सील कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस द्वारा खोजी कुत्तों की मदद से संभावित बम की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमकी भरा ईमेल पाकिस्तानी संगठन आईएसकेपी के नाम से भेजा गया है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति को लेकर औपचारिक जानकारी साझा की जाएगी। पुलिस के अनुसार, सुबह करीब साढ़े 9 बजे धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिली थी।

गौरतलब है कि इससे पहले अमृतसर, जालंधर और पटियाला के कई स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इसके अलावा लुधियाना समेत कई जिलों के कोर्ट कॉम्प्लेक्स को भी निशाना बनाने की धमकियां मिली थीं। हालांकि, सभी मामलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *