अब शिमला के मंदिर में भी लागू किया गया ड्रेस कोड
शिमला, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित जैन मंदिर में भी ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया गया है। दिगंबर जैन सभा ने मिडल बाजार स्थित मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सूचित किया है कि कटी फटी जीन, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट पहन कर आने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मंदिर के बाहर बोर्ड लगा कर इसके बारे में श्रद्धालुओं को सूचित कर दिया गया है। दिगंबर जैन सभा के अनुसार संस्कृति बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। मंदिर के बाहर लगे सूचना पट पर लिखा गया है कि सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर जी में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं। छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटे फटे जींस, फ्रॉक एवं थ्री क्वार्टर जींस आदि पहन कर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें। दिगंबर जैन सभा के इस निर्णय के उपरांत इस तरह के कपड़े पहन कर आने वालों को अब बाहर से ही दर्शन करने होंगे। जैन सभा के अनुसार लोग दिन प्रति दिन अमर्यादित हो रहे हैं जो कि भारतीय संस्कृति के विपरीत है। चूंकि शिमला में बाहरी क्षेत्रों से सैलानी भी बहुतायत में आते हैं और मंदिरों में दर्शन करते हैं, ऐसे में उनको बाहर से ही दर्शन करने की अनुमति दी गई है। अभी हाल में ही चंडीगढ के एक मंदिर में भी अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वालों को मंदिर प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इससे पहले भी देश के अनेकों मंदिरों में ड्रेस कोड लागु है। केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश उत्तराखंड आदि के कुछ मंदिरों में भी पहले से ही ड्रेस कोड लागू है।
