अब जंग के जरिए लोन मांग रहा पाकिस्तान
नई दिल्ली: पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों के बीच टकराव जारी है। पाकिस्तान की लगातार भारतीय सेना द्वारा सीमा पर फजीहत हो रही है। इसी बीच पाकिस्तान खुद ही अपने फटेहाल बताने दुनिया के सामने निकल पड़ा है। अपनी आर्थिक कमजोरी के बारे में खुद पाकिस्तान ने दुनिया को जानकारी दी है।
पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिए जाने के एक दिन बाद ही अपने साथियों से अधिक कर्ज देने की मांग कर रहा है। सोशल मीडिया पोस्ट पर पाकिस्तान ने अपने साथियों से गुहार लगाई है कि जंग में उसे भारी नुकसान हुआ है जिससे निपटने के लिए उसे अपने दोस्तों से लोन लेने की जरुरत पड़ेगी। पाकिस्तान ने अपने साथियों से विनती की है कि उसे ज्यादा कर्ज दिया जाए।
पाकिस्तान ने जैसे ही कर्ज देने की बात कही है, वैसे ही वो दुनिया के सामने हंसी का पात्र बन गया है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर पाकिस्तान की चुटकी ले रहे है। पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल पर जंग से होने वाले भारी नुकसान की भरपाई करने के लिए मदद की गुहार लगाई गई है। इस पर कई लोगों ने चुटकी भी ली है। पाकिस्तान की इस हरकत पर भारतीय प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने भी पूछ लिया – “ये कोई तरीका है भीख मांगने का?”
पाकिस्तान ने भारत पर गुरुवार की रात को अचानक ड्रोन व मिसाइलों से हमला कर दिया था। हालांकि राहत रही कि पाकिस्तान ने इन हमलों का सामना किया और इन्हें पूरी तरह से नाकाम कर दिया। भारत की ओर से तगड़ी प्रतिक्रिया देखने के बाद भी पाकिस्तान अपना मजाक बनवाने का इच्छुक लग रहा है। पाकिस्तान सरकार के आर्थिक मामलों के डिवीजन ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया कि भारत के साथ तनाव की स्थिति के कारण हमें भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में “इंटरनेशनल पार्टनर्स से ज्यादा कर्ज़ चाहिए।”
