अब पराली जलाने पर लगेगा 30 हजार रूपये तक जुर्माना
सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र ने पेनल्टी को डबल किया
नई दिल्ली : खेतों में धान की पराली को आग लगाने वालों की अब खैर नहीं। अब अगर पराली जलाते हुए पकड़े गए तो 30 हजार रुपये तक जुर्माना देना होगा।
दरअसल, पराली जलाने से लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट
ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई। अब केंद्र सरकार ने पराली जलाने पर लगने वाली पेनल्टी को डबल कर दिया है। इसके तहत अब पराली जलाने पर 30 हजार रुपये तक जुर्माना लगेगा।
नए लिए गए सख्त फैसले के मुताबिक, दो एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को 5,000 रुपये, 2 से 5 एकड़ जमीन वाले किसानों को 10,000 रुपये और पांच एकड़ से अधिक जमीन वाले किसानों को पराली जलाने पर 30,000 रुपये जुर्माना देना होगा।
बता दें कि बीते महीने के आखिरी में सुप्रीम कोर्ट ने भी पराली जलाने से प्रभावित राज्य सरकारों को कम जुर्माने के लिए फटकार लगाई थी, इसके बाद केंद्र ने जुर्माने की राशि बढ़ाई है।