December 27, 2025

अब श्रद्धालु घर बैठे ही करवा सकते हैं सुगम दर्शन सुविधा की बुकिंग-उपायुक्त ऊना

अजय ऊना , 19 अक्टूबर 2023,
माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा हाल ही के दिनों में शुरू की गई सुगम दर्शन सुविधा को मंदिर प्रशासन द्वारा अब और सुगम बना दिया गया है। इस कड़ी में सुगम दर्शन सुविधा का लाभ लेने के इच्छुक श्रद्धालु अब घर बैठे ही www.matashrichintpurni.com पर जाकर इस सुविधा को बुक करवा सकते हैं यह जानकारी माता चिंतपूर्णी मंदिर न्यास के अध्यक्ष व उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रथम नवरात्र से सुगम दर्शन सुविधा को ऑनलाइन आरंभ कर दिया गया है जिसके तहत प्रतिदिन 350 लोगों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जा रही है जबकि 150 लोगों को भौतिक बुकिंग के माध्यम से इस सुविधा का लाभ प्रदान किया जा रहा है इस प्रकार प्रतिदिन केबल 500 लोगों को ही सुगम दर्शन सुविधा के माध्यम से चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर प्रशासन द्वारा सुगम दर्शन सुविधा के तहत 1100 रूपए की दर से पांच लोगों तक के समूह को लिफ्ट द्वारा दर्शन सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ बाबा माई दास सदन से लिफ्ट तक ई वाहन द्वारा आने व जाने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है इसके अलावा दिव्यांगों, 65 वर्ष से ऊपर की आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा अस्वस्थ व्यक्तियों के लिए यह सुविधा निशुल्क प्रदान की जा रही है उनके साथ जाने वाले एक व्यक्ति से केवल 50 रुपए लिए जाते हैं। इस सुविधा से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भरपूर सुविधा मिल रही है तथा श्रद्धालु इसकी बहुत सराहना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *