January 25, 2026

अब दिल्लीवासी भी आयुष्मान योजना के तहत करा सकेंगे इलाज : पीएम मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ अब दिल्ली के निवासी भी उठा सकेंगे। इस योजना के तहत अब दिल्लीवासी भी अस्पताल में इलाज करा सकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस एक क्रांतिकारी कदम बताया है।

पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “दिल्ली के हेल्थ सेक्टर से जुड़ा एक क्रांतिकारी कदम, डबल इंजन सरकार का यह मिशन यहां के मेरे लाखों भाई-बहनों के लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है। मुझे बहुत खुशी है कि दिल्लीवासी भी अब आयुष्मान योजना के तहत अपना इलाज करा पाएंगे।’

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आज दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘स्वस्थ भारत, समर्थ भारत’ के संकल्प को साकार करते हुए, दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन को लागू किया है और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत कार्ड के वितरण की शुरुआत की है। इस महत्त्वपूर्ण पहल के लिए पीएम मोदी का कोटि-कोटि आभार। यह कदम विकसित दिल्ली की दिशा में एक ठोस प्रयास है।

बता दें कि दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए। इस मौके पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के लिए आज ऐतिहासिक पल है। मात्र 50 दिनों के कार्यकाल में आयुष्मान कार्ड वितरित कर दिया गया, इसलिए यह ऐतिहासिक दिन है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि हम हर चीज की चरणबद्ध तरीके से योजना बना रहे हैं, चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित हो या आयुष्मान योजना से, सब कुछ योजनाबद्ध है। पहले हम 100 दिन का टारगेट पूरा कर रहे हैं। हालांकि, 100 दिन में दिल्ली नहीं बदल जाएगी, लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य की स्थितियां बदलती हुई दिखेंगी। हमारा कदम अपने टारगेट और अचीवमेंट की तरफ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *