रिक्त पदों को भरने हेतु अधिसूचना जारी
दौलतपुर चौक, 5 जुलाई ( संजीव डोगरा ): राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में विभिन्न विषयों के प्रवक्ताओं के रिक्त पड़े पदों को भरने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। कार्यकारी प्राचार्य डा. लीना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की कालेज में अंग्रेजी , कैमिस्ट्री , फिजिक्स , हिस्ट्री , अर्थशास्त्र व म्यूजिक प्रवक्ताओं के पद रिक्त पड़े हुए थे। अब सरकार ने कालेज में प्रवक्ताओं के खाली पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। कालेज विद्यार्थियों ने गत दिवस अपने भविष्य को देखते हुए प्रवक्ताओं के खाली पड़े पदों को भरने के लिए कार्यकारी प्राचार्य के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा था। कालेज विद्यार्थियों ने सरकार से प्रवक्ताओं के खाली पड़े पदों को भरने की मांग उठाई थी और इस समस्या का समाधान न करने की दशा में आन्दोलन की चेतावनी भी दी थी। कालेज विद्यार्थियों ने गत माह इस मांग को स्थानीय विधायक चैतन्य शर्मा के समक्ष भी उठाया था। विधायक चैतन्य शर्मा ने विद्यार्थियों की इस मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने का भरोसा देते हुए इस मामले पर उचित कदम उठाने की बात कही थी जिसके अंतर्गत कालेज के विभिन्न विषयों के प्रवक्ताओं के रिक्त पड़े पदों को भरने की अधिसूचना जारी कर दी है।
