February 23, 2025

नोरा का डांस और अदाएं कर गई लोगों को घायल

1 min read

एक्ट्रेस नोरा फतेही ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह स्पेशल डांस परफॉर्मेंस से बिजली गिरा रही हैं। ब्लैक ड्रेस में लटके-झटके मारकर नोरा ने लोगों को घायल कर दिया है।’दिलबर दिलबर’, ‘कमरिया’, ‘साकी साकी’ जैसे ब्लॉकबस्टर गानों में अपनी परफॉर्मेंस का तड़का लगाने वालीं एक्ट्रेस नोरा फतेही का एक ताजा वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। हाल ही में उन्होंने यो यो हनी सिंह के साथ एक गाने ‘पायल’ में कोलैब किया है। इस गाने में नोरा एक से बढ़कर एक लटके-झटके मारकर लोगों को घायल कर रही हैं।

पायल गाने पर नोरा फतेही ने एक खास डांस परफॉर्म किया है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। नोरा ने इंस्टाग्राम पर पायल गाने का एक डांस वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी अदाओं से बिजली गिरा रही हैं। वीडियो में ब्लैक आउटफिट, गोल्डन एक्सेसरीज और गोल्डन क्रॉप ब्लाउज पहन कर नोरा फतेही गजब लग रहीं हैं। कमर बलखाते हुए नोरा का डांस और अदाएं लोगों को घायल कर देगा। स्टेज पर वह आग लगा रही हैं।

गाने की बात करें तो पायल सॉन्ग को सिंगर यो यो हनी सिंह ने गाया है। उनके साथ हिप हॉप म्यूजिशियन पैराडॉक्स ने कोलैब किया है। वहीं अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 47 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं। गाने में नोरा फतेही ने स्पेशल डांस परफॉर्म किया है।