विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर नोडल अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण
झज्जर, लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा की सुचारू रूप से संचालन को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीआईओ अमित बंसल के नेतृत्व में टीम ने सभी नोडल अधिकारियों और कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारियों को संकल्प यात्रा के लिए प्रशिक्षण दिया।
उल्लेखनीय है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं,परियोजनाओं,नीतियों तथा उपलब्धियों को प्रत्येक गांव व वार्ड स्तर तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आउटरीच कार्यक्रम 25 नंवबर से प्रारंभ होकर लगभग दो माह तक चलेंगे। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी मौजूद रहेंगे ताकि दूसरे लोग भी उसी प्रकार योजनाओं का लाभ उठाकर आगे बढ़ें। इस दौरान नोडल अधिकारियों को लगभग दो माह तक चलने वाले इस महत्वाकांक्षी जागरूकता कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर टे्रनरर्स ने अधिकारियों के विकसित भारत संकल्प यात्रा पोर्टल,प्रतिदिन कार्यक्रमों की रिपोर्ट तैयार करना आदि से अवगत कराया गया। इस अवसर पर बीडीपीओ झज्जर युद्धवीर ,बीडीपीओ बेरी पूजा शर्मा,बीडीपीओ बहादुरगढ उमेद सिंह सहित शहरी स्थानीय निकाय,विकास एवं पंचायत विभाग के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
