December 24, 2025

मज़बूत इरादों वाले मनुष्य को आगे बढऩे से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती : डॉ. बलजीत कौर

जि़ंदगी के किसी भी पड़ाव पर ख़ुद को कमज़ोर महसूस न करें दिव्यांगजन : डॉ. बलजीत कौर

सतौज में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने 181 दिव्यांगजनों को वितरित किये सहायक उपकरणमाता हरपाल कौर, विधायक नरिन्दर कौर भराज और बरिन्दर गोयल सहित अन्य शख्सियतों ने भी की शिरकतजि़ला सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा अलिमको के सहयोग से करवाया गया समागमसंगरूर/ चंडीगढ़,   :पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर नेसतौज में आयोजित जि़ला स्तरीय सहायक उपकरण वितरण समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल होते हुये समूह दिव्यांगजन लाभार्थियों को प्रेरित करते हुये कहा कि जि़ंदगी में कभी भी इस बात पर अफ़सोस ज़ाहिर नहीं करना कि वह किसी अंग पक्ष से अधूरे रह गए हैं और या आर्थिक तौर पर कमज़ोर होने के कारण कुछ कर नहीं सके। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के माता जी हरपाल कौर, विधायक संगरूर नरिन्दर कौर भराज और विधायक लहरा बरिन्दर गोयल की मौजूदगी में दिव्यांगजन लाभार्थियों की हौसला अफजायी करते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब मनुष्य मानसिक तौर पर मज़बूत होता है और अपने इरादें मज़बूत रखता है तो दुनिया की कोई भी ताकत उसको आगे बढऩे से रोक नहीं सकती और समाज में ऐसी अनेक मिसालें मौजूद हैं जिन्होंने अपने दृढ़ इरादों से मुसीबतों के पहाड़ों को भी तुच्छ कर दिखाया है। 
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा दिव्यांगजन की हर सुविधा को यकीनी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं और जि़ला प्रशासन द्वारा सामाजिक सुरक्षा विभाग और अलिमको के सहयोग से लगाये जाने वाले ऐसे सहायक उपकरण वितरण समारोह भी उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के बड़े हितों को ध्यान में रखते हुये दिसंबर के दौरान भी एक विशेष प्रयास करने की योजना पर काम किया जा रहा है। उन्होंने दिव्यांगजन लाभार्थियों से अपील करते हुये कहा कि उन्हें अपने मन में यह प्रण करना है कि जि़ंदगी आत्म-निर्भर होकर जीनी है और जि़ंदगी के किसी भी पड़ाव पर ख़ुद को कमज़ोर महसूस करते हुये दया के पात्र नहीं बनना है बल्कि अपने मज़बूत इरादे से यह साबित करके दिखाना है कि हम किसी से कम नहीं हैं। 
समागम को संबोधन करते हुये विधायक संगरूर नरिन्दर कौर भराज ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व अधीन हरेक जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ ज़मीनी स्तर पर मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है जिसके अंतर्गत गाँवों और शहरों में अधिकारी ख़ुद पहुँच कर हर सुविधा की उपलब्धता को यकीनी बना रहे हैं। 
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सहित अन्य शखि़्सयतों की तरफ से 181 दिव्यांगजनों को भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत करीब 41.09 लाख रुपए की लागत के सहायक उपकरण वितरित किये गए जिनमें मोटराईजड़ ट्राईसाइकल, व्हील चेयर, ट्राईसाइकल, सी. पी. चेयर, कानों की मशीनें, बनावटी अंग, रोलेटर, कैलीपरज़, स्मार्ट फ़ोन आदि भी शामिल हैं। इस मौके पर जि़ला प्रशासन द्वारा समूह प्रमुख शख्सियतों को सम्मानित किया गया। 
समागम के दौरान विधायक लहरा बरिन्दर गोयल, चेयरमैन पनसीड महिन्दर सिंह सिद्धू, चेयरमैन स्माल स्केल दलवीर सिंह ढिल्लों, वित्त मंत्री के ओ. एस. डी. तपिन्दर सिंह सोही, चेयरमैन इम्परूवमैंट ट्रस्ट संगरूर प्रीतम सिंह पीतू, शेना अग्रवाल डायरैक्टर सामाजिक सुरक्षा विभाग, चरनजीत सिंह मान एडीशनल डायरैक्टर सामाजिक सुरक्षा विभाग, सीनियर नेता सतीन्द्र सिंह च_ा, एस. डी. एम राजेश शर्मा, सहायक कमिशनर देवदरशदीप सिंह, प्रधान राहत फाउंडेशन हरविन्दर ऋषि, डिप्टी मैनेजर अलिमको इशविन्दर सिंह, जि़ला सामाजिक सुरक्षा अफ़सर लवलीन बडि़ंग सहित अन्य अधिकारी, नेता और गाँव वासी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *