February 23, 2025

निशांत मिस्टर और अंजना बनी मिस पर्सनेलिटी

सुन्दर नगर, अजय सूर्या : राजकीय सीसे स्कूल दसेहड़ा में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य हुकम चंद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने स्कूल में बिताए अपने अनुभव सांझा किए। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर निशांत को मिस्टर और अंजना को मिस पर्सनेलिटी चुना गया। जबकि वरुण को मिस्टर और सिमरन को मिस फेयरवेल चुना गया। प्रधानाचार्य ने जमा दो के बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें जीवन में उनके लक्ष्यों को पूरी मेहनत के साथ हासिल करने का आहवान किया। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान गीतानंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।