March 15, 2025

बंगाणा बिशाल जागरण में निशा शर्मा ने मचाई धमाल, 

मनी लाडला एबम सूफी गायक ने भी किया माता का गुणगान,

बंगाणा, उपमण्डल बंगाणा में 5 वा मां भगवती जागरण में हिमाचल की बेटी निशा शर्मा ने अपनी मधुर आवाज से पंडाल को खूब नचाया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर माता की महिमा का गुणगान किया। वही मनी लाडला ओर जानू सूफी ने भी माता की महिमा का गुणगान किया। कुटलैहड़ के बिधायक देवेंद्र कुमार भुटटो ने जागरण में शिरकत करके नब ज्योतियो का आशीर्वाद लिया। बही कमेटी सदस्यों द्वारा विधायक देवेंद्रकुमार भुटटो को समानित भी किया गया। वही हजारो की संख्या में आई जनता को भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण करवाया गया। पंडाल में 51 फीट माता का भवन आकर्षण का केंद्र रहा। और कतारबद्ध श्रद्धालुओं ने नव ज्योतियो का अशीर्वाद लिया। कमेटी सदस्यों द्वारा कुछ गणमान्य लोगों को समानित भी किया गया। कमेटी सदस्यों में अध्यक्ष बिनोद कुमार सेंटी, माता वैष्णो देबी के अनन्य भक्त सुरेंद्र सोनी दिनेश खत्री अनिल कुमार बांटू अंकुश बर्ज़ाता हंसराज बर्ज़ाता रेणु सोनी गायक केशवा नन्द शर्मा  के अलाबा सभी सदस्य एवम गणमान्य लोग मौजूद रहे।