January 26, 2026

एनएफएल नंगल में लगाएगा नैनो यूरिया का आधुनिक प्लांट

नोएडा: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) अपने नंगल प्लांट में नैनो यूरिया का एक आधुनिक प्लांट लगाने जा रहा है, जिसमें कंपनी नैनो की नवीनतम तकनीक का उपयोग कर उत्पादन करेगी।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कंपनी के कॉर्पोरेट संचार विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी संजीव रणदेव ने बताया कि इस नैनो यूरिया के नवीनतम वेरिएंट के साथ कंपनी नंगल में प्रतिदिन 500 मिलीलीटर की 1.5 लाख बोतलें बनाएगी। कंपनी वर्तमान में बाजार में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के नैनो यूरिया वेरिएंटस की प्रभावशीलता और उपयोग का अध्ययन, व्यापक कृषि अनुसंधान के माध्यम से कर रही है। नैनो यूरिया पोषक तत्व प्रदान करने के मामले में अधिक प्रभावी है और नाइट्रोजन को धीरे-धीरे मिट्टी में छोड़ता है। यह अधिक पर्यावरण अनुकूल भी है।

उन्होंने बताया कि एनएफएल देश में सरकारी उपक्रमों के बीच सबसे बड़ा यूरिया उत्पादक है। कंपनी के विभिन्न प्रकार के उर्वरकों, बीजों, फसल सुरक्षा उत्पादों की बाज़ार में अच्छी पैठ हैं। कंपनी कई तरह के वैकल्पिक उर्वरकों को भी बाज़ार में लगातार उतार रही है जोकि भारतीय कृषि के लिए आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *