February 22, 2025

एन.एफ.एल. नंगल इकाई द्वारा पर्यावरण संरक्षण बारे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

नंगल,अजय कुमार ऐरी: पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशानुसार एन.एफ.एल. नंगल इकाई ने गांव सुखसाल में सी.ई.आर. गतिविधियों के तहत पर्यावरण संरक्षण के संबंध में एक सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । श्री एम.एन.गोयल, मुख्य महाप्रबंधक, एन.एफ.एल. नंगल इकाई ने सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन एवं अध्यक्षता की । गैर सरकारी संगठन खेती विरासत, श्री आनंदपुर साहिब ने “सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहें” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया व एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर अमनदीप कौर, प्रोफेसर खालसा कॉलेज, श्री आनंदपुर साहिब, खेती विरासत के निदेशक श्री सुरिंदर सिंह ने ग्रामीणों को जानवरों, पक्षियों, मनुष्यों और पर्यावरण पर सिंगल यूज प्लास्टिक के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी। ग्रामीणों ने कार्यक्रम में गहरी रुचि ली और एन.एफ.एल. द्वारा पर्यावरण के लिए की गई पहल की सराहना की। श्री एस.के.नेगी, उप महाप्रबंधक(टी.एस. एंड प्रोजेक्ट्स), श्री वरिंदर कुमार प्रबन्धक( प्रयोगशाला)तथा मान्यता प्राप्त यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।