February 24, 2025

नवनियुक्त डीसी प्रदीप दहिया ने संभाला कार्यभार

आईएएस अधिकारी प्रदीप दहिया ने मंगलवार को झज्जर उपायुक्त का पदभार संभाल लिया। इससे पहले प्रदीप दहिया जिला हिसार में उपायुक्त के पद पर कार्यरत थे। पदभार संभालते ही डीसी ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान और क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की और उनसे जिले से संबंधित परियोजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं की सुनवाई और उनके निपटारे में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नवनियुक्त उपायुक्त का स्वागत किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रशासनिक कार्यों को सुचारु और प्रभावी ढंग से संचालित करने में वे उनका पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला कृषि प्रधान क्षेत्र है,ऐसे में कृषि क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी से लागू करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदीप दहिया भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2013 बैच के अधिकारी हैं और राज्य में विभिन्न अहम प्रशासनिक पदों पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिले में प्रशासनिक प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाएंगे और जनकल्याण की दिशा में सरकार की योजनाओं को सफलतापूर्वक प्रभावी ढंग से लागू करेंगे। डीसी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपना कार्य ईमानदारी, निष्ठा व निर्धारित समय में पूरा करें।