February 22, 2025

दिल्ली में 20 फरवरी को होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह

1 min read

नई दिल्ली: दिल्ली को जल्द ही नई सरकार मिलने वाली है। 20 फरवरी को बीजेपी नई सरकार का गठन करने वाली है। इसको लेकर रामलीला मैदान को किसी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। भाजपा पूरे 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही है, ऐसे में इस समारोह में कोई कमी न हो, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। सिंगर और एक्टर से लेकर साधु-संतों तक कई दिग्गज इस समारोह के साक्षी बनने वाले हैं। चलिए आपको बताते हैं दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन दिग्गज हिस्सा लेने वाले हैं।

मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल यानी 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक करने वाली है। इस बैठक में दिल्ली के नए सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है। इस समारोह में एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा एनडीए के सभी समर्थक दलों को भी इस समारोह में बुलाया जाएगा। इसके अलावा साधु-संतों, के अलावा फिल्मी सितारे और बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को भी न्योता भेजा जाएगा।इस समारोह में शामिल होने के लिए जिन साधु-संतों को न्योता भेजा जाएगा उनमें धीरेंद्र शास्त्री, स्वामी चिदानंद और योग गुरु बाबा रामदेव समेत कई अन्य साधु-संत भी शिरकत करने वाले हैं। देश के सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया जाना है, इतना ही नहीं, देश के कई नामी खिलाड़ियों को भी संदेश भेजे जाने की तैयारी है। वहीं, दिल्ली के किसानों और लाभार्थियां भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं। इस मौके पर करीब 30 हजार अतिथियों को बुलाए जाने की तैयारी है।
नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में सिंगर कैलाश खैर अपनी सुर से समा बांधेंगे। रामलीला मैदान की ओर जाने वाली सभी सड़कों को भी 19 फरवरी की रात से ही बंद कर दिया जाएगा। यह कार्यक्रम एनडीए के लिए शक्ति प्रदर्शन की तरह होने वाला है। यही कारण है कि इसमें इतने बड़े-बड़े दिग्गजों को बुलाया जा रहा है।