जगराओं-रायकोर्ट मार्ग पर पड़ते गाँव अखाड़ा में बनेगा नया और 40 फुट चौड़ा पुल : हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
1 min read
780 लाख रुपए आयेगी अनुमानित लागत
शिवालिक पत्रिका, चंडीगढ़,
मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा विधान सभा हलका जगराओं के अधीन पड़ते गाँव अखाड़ा में अबोहर कनाल ब्रांच पर नया और 40 फुट चौड़ा पुल बनाया जायेगा। इस पुल के निर्माण पर 780 लाख रुपए अनुमानित लागत आयेगी। पंजाब के लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इलाके के लोगों की तरफ से पुराने तंग पुल की जगह पर नये और चौड़े पुल के निर्माण की माँग काफ़ी लम्बे समय से की जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस पुल के निर्माण से यह माँग पूरी हो जायेगी। उन्होंने बताया कि इस पुल के पुनः निर्माण को नाबार्ड स्कीम आर. आई. डी. एफ-28 के अधीन 780 लाख रुपए की लागत के साथ बनाने का मंजूरी पत्र जारी हो चुका है। ज़िक्रयोग्य है कि 33 फुट चौड़े जगराओं-रायकोट मार्ग पर गांव अखाड़ा, के नज़दीक अबोहर कनाल पर एक बहुत पुराना 12 फुट चौड़ा डाटा वाला पुल (अखाड़ा पुल) बना हुआ है, जिसकी हालत बहुत ख़राब है। यह सड़क कई महत्वपूर्ण शहरों जैसे जगराओं, रायकोट, बरनाला, खन्ना, मलेरकोटला आदि को जोड़ती है। अखाड़ा पुल तंग होने के कारण सड़क पर रोज़मर्रा के ट्रैफ़िक जाम रहता है और एक्सीडेंट होने का ख़तरा भी बना रहता है। इस पुल के बनने से ट्रैफ़िक जाम सम्बन्धी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो जायेगा।