इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा स्थापित करवाई गई।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे सामान्य नाम नहीं, बल्कि देश की आजादी की पूरी कहानी है। युवाओं को उनके जीवन से देश सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी केवल व्यक्ति या नेता नहीं थे, बल्कि वे पराक्रम की प्रतिमूर्ति थे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सुभाष चंद्र बोस की स्मृति के लिए अनेक कार्य किए हैं। उन्होंने गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल को 24 जनवरी को करने का निर्णय लिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नेताजी की जयंती 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की पहल की। इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा स्थापित करवाई गई।
