December 26, 2025

नेरचौक प्रेस क्लब ने मनाया विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, मुख्य अतिथि रहे जलशक्ति विभाग के एक्सईएन

नेरचौक, मंडी | 3 मई 2025 – विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नेरचौक प्रेस क्लब ने शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता क्लब के प्रधान हरीश ने की। यह आयोजन बग्गी स्थित जलशक्ति विभाग के विश्राम गृह में आयोजित किया गया, जहां विभाग के एक्सईएन (XEN) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारिता की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा, “स्वतंत्र और जिम्मेदार पत्रकारिता किसी भी समाज के विकास और पारदर्शिता के लिए अनिवार्य है। प्रेस समाज का दर्पण है, जो न केवल सच्चाई को उजागर करता है, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य भी करता है।”

क्लब अध्यक्ष हरीश ने प्रेस क्लब की ओर से आए सभी सदस्यों और मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा, “हमारा प्रयास है कि पत्रकारिता निडर, निष्पक्ष और समाज हितैषी बनी रहे। यह दिवस हमें हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है और हमें उन पत्रकारों का स्मरण कराता है, जिन्होंने सच्चाई की राह में बलिदान दिए हैं।”

कार्यक्रम में विभिन्न पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा किए और प्रेस पर बढ़ते दबावों व चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की। अंत में जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर प्रेस क्लब प्रधान हरीश , सुभाष आहलुवालिया, गोविंद , कमल , यादविन्द्र कुमार, और शिवानी व अन्य पदाधिकारी, और जलशक्ति विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *